मुस्लिमों की चौखट पर दस्तक देगी मोदी सरकार, पंचायत लगाकर केंद्रीय मंत्री सुनेंगे बात

नई दिल्ली. बीजेपी सरकार मुस्लिम समुदाय से करीबी बनाने के लिए एक नई तरह की पहल करने जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण के बाद से ही मुस्लिमों को मुख्यधारा से जोड़ने के प्रयास शुरू हो गए हैं. एक नई पहल करते हुए मोदी सरकार मुस्लिम समुदाय के दरवाजे तक पहुंचेगी और उनकी समस्याएं सुनकर समाधान करेगी.
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
इस पहल के तहत सरकार के प्रतिनिधि अलग-अलग इलाकों में मुस्लिम पचायतें लगाएंगे. इसकी शुरुआत गुरुवार को मेवात से होगी. यह अल्पसंख्यक बहुमत वाला इलाका है. इसके बाद अगले तीन-चार महीनों में लगभग सौ जगहों पर यह ‘प्रगतिशील पंचायतें’ लगाई जाएंगी. इसके हिसाब से एक महीने में करीब 25 से 30 पंचायतें लगेंगी.
इन पंचायतों को केंद्र और राज्य दोनों के सहयोग से चलाया जाएगा. पंचायत के दौरान राज्य व केंद्र के मंत्री और अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. इसके तहत कोशिश होगी की पंचायत में बताई जा रही समस्या का निपटारा वहीं पर हो जाए. इस पहल का अंत दिल्ली में अंत्योदन समागम के तौर पर होगा, जिसमें खुद प्रधानमंत्री उपस्थित हो सकते हैं.
पंचायत का खाका तैयार
बता दें कि हाल ही में केरल में भाजपा की राष्ट्रीय परिषद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की एक बात को दाहराते हुए कहा था कि मु​​स्लिमों को तिरस्कृत या पुरस्कृत न करें बल्कि उन्हें सशक्त करें. इसके बाद मुस्लिम पंचायत को बीजेपी के मुस्लिम समुदाय की ओर बढ़े कदम के तौर पर देखा जा रहा है.
इस पहल के क्रियान्वयन के लिए अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने लोगों से संपर्क साधने का खाका भी तैयार कर लिया है. इस पंचायत की गंभीरता को देखते हुए नकवी खुद इन पंचायतों में मौजूद रहेंगे. इसके जरिए सरकार ये संदेश देना चाहती है कि वह खुद चलकर मुस्लिम समुदाय की समस्याओं को सुलझाने के लिए उनके दरवाजे तक आई है.
सुझावों पर होगा अमल
इन पंचायतों के तहत न सिर्फ समस्याएं सुलझाई जाएंगी बल्कि अल्पसंख्यकों के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रमों की भी जानकारी दी जाएगी. अगर उनमें कुछ तार्किक बदलाव का सुझाव दिया जाता है तो उसे भी अमल में लाए जाने की संभावना है.
खबर है कि हरियाणा, महाराष्ट्र, बिहार जैसे कुछ राज्यों में ऐसी पंचायतों की पहचान कर ली गई है. लेकिन, उत्तर प्रदेश में किसी जगह को अभी इसके लिए नहीं चुना गया है. पंचायत की बैठक से पहले स्कूल, अस्पताल और संस्थान आदि के उद्घाटन की भी योजना है.
admin

Recent Posts

इन इलाकों को तबाह कर देगा ये विनाशकारी तूफान, आज दिखाएगा अपना रौद्र रूप, IMD का लेटेस्ट अपडेट

मौसम विज्ञान विभाग ने तूफान का अलर्ट जारी किया है. इस तूफान का ज्यादा असर…

3 minutes ago

प्रियंका गांधी आज लेंगी सांसद पद की शपथ, पहली बार सदन में नजर आएंगे गांधी परिवार के तीन सदस्य

आज प्रियंका गांधी वायनाड सांसद पद की शपथ लेंगी। आज भाई राहुल और मां सोनिया…

3 minutes ago

मुस्लिमों ने इस्कॉन में जबरन लगवाया ताला! हिंदुओं को वाहन में ठूसकर ले गई सेना

बांग्लादेश में शिबचर स्थित इस्कॉन नमहट्टा केंद्र को मुस्लिमों ने जबरदस्ती बंद कर दिया है।…

5 minutes ago

Video: लो भाई…अब सुअर भी करने लगे स्विमिंग, एक साथ कई सुअरों ने पानी में लगाई छलांग, वीडियो देखें

एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हंस रहे हैं और साथ…

18 minutes ago

पाकिस्तानी सेना ने नहीं किया बंग्लादेशी महिलाओं का बलात्कार, हैंडसम देखकर खुद सेट हो गई खातून!

वायरल हो रहे वीडियो में एक पाकिस्तानी यूट्यूबर मुस्लिम व्यक्ति से सवाल करती है कि…

28 minutes ago

मोइनुद्दीन चिश्ती का वंशज हूं लेकिन…, अजमेर दरगाह बनाम मंदिर मामले पर सैयद नसरुद्दीन ने कही बड़ी बात

सैयद नसरुद्दीन चिश्ती ने कहा, "संबंधित पक्षों को नोटिस जारी किए गए हैं, एक दरगाह…

32 minutes ago