नई दिल्ली. आज पूरी दुनिया की निगाहें भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज पर थीं. सुषमा स्वराज को यूनाइटेड नेशंस में भाषण देना था. उन्हें पाकिस्तान को दो टूक जवाब देना था और इसमें सुषमा स्वराज ने कोई कसर नहीं छोड़ी. सुषमा स्वराज ने नवाज़ शरीफ को बलूचिस्तान में मानवाधिकारों की याद दिलाई.
साथ ही उन्होंने दुनिया भर को बताया कि जिसे यूनाइटेड नेशंस ने आतंकी घोषित कर रखा है, वो पाकिस्तान में खुलेआम जलसे करता है. सुषमा स्वराज ने साफ-साफ कहा कि आतंक बोना, आतंकियों को पालना-पोसना और आतंक का निर्यात करना कुछ देशों का शौक बन गया है. जब तक ऐसे देशों को अलग-थलग नहीं किया जाएगा, तब तक आतंक खत्म नहीं होगा.
उरी में आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव हद से ज्यादा है. भारत हर मंच पर पाकिस्तान को बेनकाब करने की मुहिम चला रहा है. प्रधानमंत्री मोदी खुद कह चुके हैं कि उरी में हमला करने वालों को सज़ा ज़रूर देंगे. भारत ने फिलहाल अपनी रणनीति पर तो चुप्पी साध रखी है, लेकिन कूटनीति के मोर्चे पर पाकिस्तान के खिलाफ आवाज़ लगातार बुलंद होती जा रही है.
क्या मोदी और सुषमा के भाषण से पाकिस्तान को कोई फर्क पड़ेगा ? पाकिस्तान के खिलाफ सीधी कार्रवाई में देरी की वजह मजबूरी है या फिर ये रणनीति का हिस्सा है ?
इंडिया न्यूज के खास शो टुनाइट विद दीपक चौरसिया में आज इन्हीं सवालों पर हुई बड़ी बहस.
वीडियो पर क्लिक करके देखिए पूरा शो