उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाने में जुटे पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर जूता फेंका गया है. यह घटना सीतापुर में हुई.
सीतापुर. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाने में जुटे पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर जूता फेंका गया है. यह घटना सीतापुर में हुई.
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
मिली जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी एक वाहन में सवार होकर रोड शो कर रहे थे. तभी कहीं से उन पर जूता फेंका गया है जो ठीक उनसे पीछे खड़े एक कांग्रेसी नेता के पेट में जा लगा. जूता गिरते ही वहां सुरक्षाकर्मियों में हड़कंप मच गया और कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता भी सन्न रह गए.
बताया जा रहा है कि जूता फेंकने वाले को उत्तर प्रदेश पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. गौरतलब है कि राहुल गांधी इस समय में देवरिया से दिल्ली तक की यात्रा कर रहे हैं.
उनकी यह यात्रा उत्तर प्रदेश के कई जिलों से होकर गुजर रही है. इस दौरान वह किसान सभाएं भी कर रहे हैं. कांग्रेस के इस कार्यक्रम में लोगों की अच्छी-खासी भीड़ उमड़ रही है. लेकिन इस घटना के बाद से राजनीतिक बयानबाजी भी गरमा सकती है.