नई दिल्ली. सरकार ने साफ किया है कि वह तीसरे दौर की कोयला नीलामी इस साल 11 से 17 अगस्त तक करा लेगी. सरकार इस बार इस्पात और सीमेंट कंपनियों को 10 ब्लॉक नीलाम करेगी. नीलाम किए जाने वाले ब्लॉकों में झारखंड में, दो छत्तीसगढ़ में और एक ओडिशा में तथा एक मध्य प्रदेश में है. […]
नई दिल्ली. सरकार ने साफ किया है कि वह तीसरे दौर की कोयला नीलामी इस साल 11 से 17 अगस्त तक करा लेगी. सरकार इस बार इस्पात और सीमेंट कंपनियों को 10 ब्लॉक नीलाम करेगी. नीलाम किए जाने वाले ब्लॉकों में झारखंड में, दो छत्तीसगढ़ में और एक ओडिशा में तथा एक मध्य प्रदेश में है.
सरकार इसके लिए 8 जून को सुचना निकालेगी और बोली लगाने की आखिरी तारीख 21 जुलाई तय की गई है. इससे पहले भाजपा कांग्रेस पर लगातार हमला करती रही है कि कांग्रेस शासन काल में कोयले में घोटाला हुआ था.