Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • आज 24वीं बार ‘मन की बात’ करेंगे मोदी, उरी हमले पर रहेगा फोकस !

आज 24वीं बार ‘मन की बात’ करेंगे मोदी, उरी हमले पर रहेगा फोकस !

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 24वीं बार 'मन की बात' करेंगे. कार्यक्रम को ऑल इंडिया रेडियो, दुरदर्शन के सभी चैनलों और नरेंद्र मोदी ऐप पर सुना जा सकता है. इस बार की मन की बात उरी हमले पर केंद्रीत हो सकती है.

Advertisement
  • September 25, 2016 3:02 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 24वीं बार ‘मन की बात’ करेंगे. कार्यक्रम को ऑल इंडिया रेडियो, दुरदर्शन के सभी चैनलों और नरेंद्र मोदी ऐप पर सुना जा सकता है. इस बार की मन की बात उरी हमले पर केंद्रीत हो सकती है.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
मन की बात कार्यक्रम को प्रधानमंत्री राजनीति ने दूर ही रखते आये हैं और देश की छोटी-छोटी समस्याओं को उठाते रहे हैं. कार्यक्रम के लिए देश की अवाम से विषय भी पूछे जाते हैं और उनके सुझावों को भी शामिल किया जाता है. इस बार के कार्यक्रम के लिए 1400 ज्यादा लोगों ने सुझाव भेजे हैं.
 
पाकिस्तान को दे सकते हैं कड़ चेतावनी
प्रधानमंत्री आज मन की बात कार्यक्रम में  हाल के उरी हमले को लेकर पाकिस्तान को आड़े हाथों ले सकते हैं और उसे कड़ी चेतावनी भी दे सकते हैं. कल केरल के कोझिकोड में भी उन्होंने पाकिस्तान की कड़े शब्दों में निंदा की थी और कहा था कि हमारे 18 जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी. बता दें की हाल में कश्मीर के उरी में हुए आतंकी हमले में भारत के 18 जवान शहीद हो गए थे.

Tags

Advertisement