Anant Ambani Radhika Merchant Wedding: एशिया के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत की शादी 12 जुलाई को राधिका मर्चेंट से होने वाली है। शादी मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में होगी, जिसमें देश-विदेश के कई VVIP मेहमान शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि शादी में शामिल होने के लिए सभी […]
Anant Ambani Radhika Merchant Wedding: एशिया के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत की शादी 12 जुलाई को राधिका मर्चेंट से होने वाली है। शादी मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में होगी, जिसमें देश-विदेश के कई VVIP मेहमान शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि शादी में शामिल होने के लिए सभी राज्यों के मुख्यमंत्री को निमंत्रण भेजा गया है। नेता विपक्ष राहुल गांधी को भी शादी का कार्ड मिला है। आइये जानते हैं कि अंबानी परिवार शादी में अपने मेहमानों को क्या खिलाने वाला है।
बता दें कि शादी में 2500 से ज्यादा फूड आइटम बनाए जायेंगे। इसकी जिम्मेदारी अलग-अलग फ़ूड वेंडर्स को दी गई है। 10 से ज्यादा इंटरनेशनल शेफ फ़ूड आइटम्स बनाएंगे। अंबानी परिवार ने इंडोनेशिया की कोकोनट कैटरिंग कंपनी को बुलाया है, जो 100 से ज्यादा नारियल से बनी डिश मेहमानों के सामने पेश करेगी। फ़ूड आइटम्स में काशी की चाट और मद्रास कैफे की फिल्टर कॉफी भी रहेगी। मेहमानों को इटैलियन और यूरोपियन स्टाइल का फ़ूड भी परोसा जाएगा। इंदौर के गराडू चाट, मुंगलेट और केसर क्रीम वडा फ़ूड मेन्यू में शामिल है। भारत के अलग-अलग राज्यों के स्पेशल फ़ूड का भी स्टाल लगाया जाएगा।
अंबानी फैमिली के सभी मेंबर्स शादी के दौरान Z प्लस सिक्योरिटी में रहेंगे। इवेंट के समय इंटीग्रेटेड सिक्योरिटी ऑपरेशन सिस्टम सेट किया जाएगा जो सिक्योरिटी ऑपरेशन पर निगरानी रखेगा। सुरक्षा की दृष्टि से 60 लोगों की सिक्योरिटी टीम में 10 NSG कमांडोज और पुलिस ऑफिसर मौके पर मुस्तैद रहेंगे। 200 इंटरनेशनल सिक्योरिटी गार्डस तैनात किये जायेंगे। इसके अलावा 100 से ज्यादा ट्रैफिक पुलिस और मुंबई पुलिस के जवान तैनात रहेंगे।
नीतीश पैर छू रहे गाली तो नहीं…तेजस्वी के बयान पर BJP-JDU का पलटवार
भारतीय मूल की ब्रिटिश सांसद ने भागवत गीता थामे ली शपथ, Video वायरल