नई दिल्ली: नीट पेपर लीक मामले में देश भर में अब तक 25 गिरफ्तारी हुई है. इनमें सबसे ज्यादा 13 पटना से, देवघर से 5, गोधरा से 5 और लातूर से 2 गिरफ्तारी हुई है. बता दें कि कल यानी रविवार को ग्रेस मार्क्स वाले कैंडिडेट्स ने रीएग्जाम दिया. जानकारी के मुताबिक, ग्रेस मार्क्स पाने […]
नई दिल्ली: नीट पेपर लीक मामले में देश भर में अब तक 25 गिरफ्तारी हुई है. इनमें सबसे ज्यादा 13 पटना से, देवघर से 5, गोधरा से 5 और लातूर से 2 गिरफ्तारी हुई है. बता दें कि कल यानी रविवार को ग्रेस मार्क्स वाले कैंडिडेट्स ने रीएग्जाम दिया. जानकारी के मुताबिक, ग्रेस मार्क्स पाने वाले 1563 अभ्यर्थियों में से सिर्फ 813 अभ्यर्थियों ने दी दोबारा परीक्षा दी. यानी कुल 52 प्रतिशत कैंडिडेट्स ही रीएग्जाम में शामिल हुए.
वहीं, NEET-UG पेपर लीक मामले की जांच कर रही सीबीआई ने रविवार को बड़ा एक्शन लिया. जांच एजेंसी ने मामले में पहली एफआईआर दर्ज की है. सीबीआई ने यह केस शिक्षा मंत्रालय की शिकायत के आधार पर दर्ज किया है. बता दें कि कल यानी 22 जून को केंद्र सरकार ने इस मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी थी.
सीबीआई ने यह एफआईआर अनजान लोगों के खिलाफ कई धाराओं में दर्ज की है, जिसमें IPC के सेक्शन 120-B (क्रिमिनल कॉन्सिपरेसी) और 420 (चीटिंग) सहित कई धाराएं शामिल हैं. CBI ने यह FIR एजुकेशन मिनिस्ट्री से मिले हुए कुछ रेफरेंस के आधार पर दर्ज की है.
पेपर लीक करने पर 10 साल की जेल, एक करोड़ जुर्माना, जानें माफियाओं पर क्या एक्शन लेगी सरकार