सियासी टोटकों से उत्तर प्रदेश में मजबूत होगा कांग्रेस का ‘हाथ’

देवरिया से शुरु हुई कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की किसान यात्रा कई पड़ावों को पार कर लखनऊ तक आ पहुंची है. लखनऊ में राहुल रोड शो के जरिए अखिलेश सरकार और केंद्र की मोदी सरकार को चुनौती देंगे. ये रोड शो परिवर्तन चौक से शुरु होकर करीब 6 किलोमीटर दूर अकबरी गेट पर खत्म होगा.

Advertisement
सियासी टोटकों से उत्तर प्रदेश में मजबूत होगा कांग्रेस का ‘हाथ’

Admin

  • September 23, 2016 4:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. देवरिया से शुरु हुई कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की किसान यात्रा कई पड़ावों को पार कर लखनऊ तक आ पहुंची है. लखनऊ में राहुल रोड शो के जरिए अखिलेश सरकार और केंद्र की मोदी सरकार को चुनौती देंगे. ये रोड शो परिवर्तन चौक से शुरु होकर करीब 6 किलोमीटर दूर अकबरी गेट पर खत्म होगा.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
किसान यात्रा के दौरान राहुल गांधी इस बार खास अंदाज में नजर आ रहे हैं. आम तौर पर मंदिर-मस्जिद से दूर रहने वाले गांधी परिवार का कोई सदस्य पहली बार मंदिर-मंदिर माथा टेकता, और दरगाह-दरगाह चादर चढ़ाता दिखाई दे रहा है. राहुल मिर्जापुर में राहुल ने विंध्यवासिनी देवी की विधिवत पूजा अर्चना की, तो अयोध्या में हनुमानगढ़ी मंदिर गए, और आजमगढ़ में दरगाह में चादर चढ़ाई.
 
जानकारों का कहना है कि राहुल हिंदू-मुसलमानों के बीच बराबर पैठ बनाने के लिए ये सब सियासी टोटकों का सहारा ले रहे हैं लेकिन बड़ा सवाल ये है कि इन टोटकों से क्या यूपी में कांग्रेस की नैया पार लगने वाली है ?
 
इंडिया न्यूज के खास शो ‘किस्सा कुर्सी का’ इसी अहम मुद्दे पर पेश है चर्चा.  
 
(वीडियो में देखें पूरा शो)

Tags

Advertisement