उरी आतंकी हमले को लेकर बड़ा खुलासा, पहले ही मिल गई थी सेना को जानकारी

श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के उरी में हुए आतंकी हमले में बड़ा खुलासा हुआ है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उरी सेक्टर  में हुए आतंकी हमले की खुफिया जानकारी हमले से तीन दिन पहले यानि 15 सितंबर को मिल चुकी थी, जिसे सेना के साथ साझा भी किया गया था. साथ ही मुताबिक 12-13 सितंबर को भी हमले की जानकारी मिली था कि 12 ब्रिगेड पर आतंकी हमला हो सकता है.
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
आतंकियों ने काला पहाड़ ब्रिगेड कैंप में दो जगहों से घुसपैठ की, जिससे दो जगहों पर तार कटे हुए मिले थे. अजीब बात ये रही है कि आतंकी बिना किसी रोकटोक के शिविर के 150 मीटर अंदर तक चले आए. आतंकियों ने पहला हमला वॉशरूम के लिए कतार में खड़े जवानों पर किया, इसके बाद ग्रेनेड लॉन्चरों से आर्मी टेंट पर हमला किया. तभी एक आतंकी ऑफिसर्स मेस की तरफ गया, जबकि दूसरा मोटर ट्रांसपोर्ट की तरफ गया.
आतंकियों के हमले से आर्मी किचेन में पड़े मिट्टी के तेल में आग लग गई, जो वहां रखे हथियारों तक पहुंच गई. फिर आग की चपेट में टेंट में सोए हुए जवान भी आ गए. आग से दो अस्थायी ढांचों के अलावा 15 और टेंट जल गए. अब सवाल यही उठता है कि आखिरी आतंकी शिविर के इतने पास कैसे पहुंच गए. उनको आर्मी शिविर के अलग-अलग हिस्सों की इतनी पक्की जानकारी कैसे मिली ? क्या कोई अंदर का शख्स ही उनकी मदद कर रहा था ? अब खुफियां एजेंसियां इन सब बातों की ही जांच कर रही है.
अमेरिका की पाकिस्तान को दो टूक
उरी सेक्टर में हुए आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान को विश्व समुदाय ने घेरना शुरू कर दिया है. जहां रूस ने पाकिस्तान के साथ सैन्य अभ्यास से इनकार कर दिया वहीं अमेरिका ने साफ तौर से कह दिया कि पाकिस्तान आतंकियों को अपने यहां पनाह लेने से रोके. साथ ही न्यूयॉर्क में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से मुलाकात में अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन कैरी ने उरी हमले का मुद्दा भी उठाया. कैरी ने कहा कि पाकिस्तान अपनी जमीन को इस्तेमाल आतंकियों के लिए सेफ हेवेन बनने से रोके. कैरी ने पाकिस्तान को सलाह दी कि वह परमाणु बमों को लेकर बयानबाजी से भी बचे.
NIA ने शुरू की जांच
18 सितंबर को  सुबह पाकिस्तान से आए चार आतंकवादियों ने उरी में सेना के कैंप पर हमले को अंजाम दिया था. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने इस मामले की जांच भी शुरू कर दी है. NIA के अधि‍कारियों ने हमले में मारे गए चारों आतंकियों के फिंगर प्रिंट और ब्लड सैंपल जमा कर लिए हैं. इसके साथ ही सेना आतंकियों से बरामद हथियार और सामान भी NIA को सुपुर्द करेगी. NIA ने FIR दर्ज कर लिया है.
बता दें कि 18 सितंबर को सुबह करीब 5.30 बजे 4 आतंकी ने LOC में तार काटकर जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर स्थित आर्मी हेडक्वॉर्टर पर हमला किया था. जवाब में सेना ने मोर्चा संभाला. दोनों ओर से करीब चार घंटे गोलीबारी हुई. हमले में 20 जवान शहीद हो गए हैं और 4 आतंकियों को मार गिराया गया है.  22 जवान घायल हो गए हैं और इनमें 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है.
admin

Recent Posts

कोहरे ने लगाया ब्रेक! रेलवे ने रद्द की 16 ट्रेनें, 20 लेट, घर से निकलने से पहले पढ़ लें ये लिस्ट

इन कारणों से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज भी…

22 minutes ago

अमेरिका में आग ने मचाई तबाही, पेरिस हिल्टन, जेम्स वुड्स समेत कई स्टार्स के घर जलकर राख

अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग ने दुनिया के कुछ सबसे आलीशान रियल एस्टेट और…

23 minutes ago

एचएमपीवी का कहर जारी, मामलों की संख्या बढ़ी, कोहरे में छिपी दिल्ली, विजिबिलिटी शून्य

ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…

34 minutes ago

मनुष्य हूं, देवता नहीं…मुझसे भी गलतियां होती हैं, पहले पॉडकास्ट में PM मोदी ने युवाओं को बताई नेता बनने की क्वालिटी

जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्‍ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…

56 minutes ago

कोहरे की मार, दिल्ली-NCR समेत गाजियाबाद में कड़ाके की ठंड, जानें IMD का लेटेस्ट अपडेट

दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…

1 hour ago

2 लाख दो नहीं तो अंजाम भुगतो…अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को मिली बम से उड़ाने की धमकी, ईमेल के जरिए मांगे पैसे

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…

1 hour ago