सीवान. बिहार के सीवान पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या के आरोपी और बाहुबली नेता शहाबुद्दीन का करीबी माने जाने वाला मोहम्मद कैफ ने सीवान कोर्ट के सामने आज सरेंडर कर दिया है.
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
कोर्ट ने कैफ को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. कैफ ने सरेंडर तो किया है लेकिन जबरन वसूली के मामले में किया है. मोहम्मद कैफ कई दिनों से फरार था. कुछ दिनों पहले शहाबुद्दीन के काफिले में दिखाई देने के बाद उसकी गिरफ्तारी की मांग तेज हो गई थी.
बता दें कि मोहम्मद को बिहार के आरजेडी नेता शहाबुद्दीन की रिहाई के समय भागलपुर जेल के सामने काफिले में देखा गया था, जिसके बाद से यह कहा जा रहा था कि वह शहाबुद्दीन का करीबी है और पत्रकार हत्या कांड शहाबुद्दीन से भी जुड़ा हो सकता है.
हालांकि मोहम्मद कैफ ने कहा था कि राजदेव रंजन की हत्या उसने नहीं की है. वह एक क्रिकेटर है और लड़कों को ट्रेनिंग देता है.