सीवान. आरजेडी के बाहुबली नेता शहाबुद्दीन को चर्चित तेजाब कांड में उम्रकैद की सजा सुनाने वाले जज का तबादला कर दिया गया है. सीवान कोर्ट के जज अजय कुमार श्रीवास्तव को पटना ट्रांसफर कर दिया गया है. उनके ट्रांसफर संबंधी अधिसूचना नौ सितम्बर को हाई कोर्ट से जारी हुई थी.
जस्टिस अजय कुमार ने खुद अपने तबादले के लिए आग्रह किया था. इनको तीन साल पहले ही सीवान कोर्ट में पदस्थापित किया गया था. न्यायाधीश अजय कुमार श्रीवास्तव का तबादला पटना के व्यवहार न्यायालय में किया गया है. जल्द ही वे अपना पदभार संभालेंगे. हालांकि इस तबादले को रूटीन ट्रांसफर करार दिया जा रहा है.
शहाबुद्दीन की रिहाई का खौफ
सात सितंबर को
पटना हाईकोर्ट ने आरजेडी के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन को जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया था और 9 सितंबर को सीवान कोर्ट के जज अजय कुमार श्रीवास्तव का तबादला पटना के व्यवहार न्यायालय में कर दिया गया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शहाबुद्दीन को सात सितंबर को जमानत मिलते ही जज अजय कुमार श्रीवास्तव ने पटना हाईकोर्ट में आवेदन देकर सीवान से अन्यत्र तबादला करने का अनुरोध किया था.
खबरों के अनुसार आवेदन में इस बात का जिक्र किया गया था कि शहाबुद्दीन के जेल से बाहर निकलने पर उनका सीवान में रहना ठीक नहीं है. तबादले की सूचना मिलने के बाद से जस्टिस अजय कुमार ने कोई भी फैसला नहीं सुनाया है. सूत्रों के अनुसार अजय कुमार ने निजी कारणों से तबादले की गुजारिश की थी.
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर