उरी सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सेना ने 10 आतंकियों को मार गिराया

जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर स्थित आर्मी हेडक्वॉर्टर पर आतंकी हमले के दो दिन बाद ही सीमा पार से फिर फायरिंग हुई है. पाकिस्तान ने सीजफायर तोड़ते हुए फिर से फायरिंग शुरू कर दी है. जवाबी कार्रवाई करते हुए भारतीय सेना ने भी फायरिंग की. मुठभेड़ में 5 आतंकियों के ढेर होने की खबर है.

Advertisement
उरी सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सेना ने 10 आतंकियों को मार गिराया

Admin

  • September 20, 2016 11:10 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
उरी. जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर स्थित आर्मी हेडक्वॉर्टर पर आतंकी हमले के दो दिन बाद ही सीमा पार से फिर फायरिंग हुई है. पाकिस्तान ने सीजफायर तोड़ते हुए फिर से फायरिंग शुरू कर दी है. जवाबी कार्रवाई करते हुए भारतीय सेना ने भी फायरिंग की. मुठभेड़ में 10 आतंकियों के ढेर होने की खबर है. 
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
पाकिस्तान की ओर से अभी भी फायरिंग जारी है. इलाके में अभी भी 5 आतंकियों के छिपे होने की आशंका है. सेना ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.
 
आतंकियों ने लच्छीपुरा इलाके में घुसपैठ की कोशिश की थी, जिसे भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया. मामले में गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बीएसएफ के डीजी से बात की और कड़ी जवाबी कार्रवाई के आदेश दिए हैं.
 
बता दें कि रविवार की सुबह करीब 5.30 बजे 4 आतंकी ने LOC में तार काटकर जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर स्थित आर्मी हेडक्वॉर्टर पर हमला किया था. जवाब में सेना ने मोर्चा संभाला. दोनों ओर से करीब चार घंटे गोलीबारी हुई थी. 
 

Tags

Advertisement