नई दिल्ली. दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के खिलाफ नियुक्तियों में गड़बड़ी को लेकर मामला दर्ज किया गया है. मालीवाल पर 85 लोगों को फर्जी तरीके से आयोग में भर्ती करने का आरोप है. एंटी करप्शन ब्यूरो ने मालीवाल के खिलाफ यह मामला दर्ज किया है
रिपोर्ट्स के अनुसार दिल्ली महिला आयोग की पुर्व अध्यक्ष बरखा सिंह नें उन पर आरोप लगाते हुए कहा था कि स्वाति ने कई अयोग्य लोगों को नियुक्त किया है और गलत सैलरी दी है . जिसके बाद एंटी करप्शन ब्यूरो ने मालीवाल के खिलाफ प्रिवेंशन आफ करप्शन एक्ट के तहत यह मामला दर्ज किया है.
इससे पहले ACB ने 2 घंटे की थी पूछताछ
इससे पहले एसीबी ने सोमवार को स्वाति से दो घंटे पूछताछ की थी. जिसमें स्वाति से 27 सवालों के जवाब मांगे गए थे. इसके अलावा एसीबी ने मामले से जुड़े लोगों से भी पूछताछ की थी. फिलहाल अभी जांच जारी है.
स्वाति मालीवाल की सफाई
वहीं स्वाति ने अपने ऊपर लगे आरोपों को सफाई देते कहा है कि उन्होंने कोई गलत काम नहीं किया है तो उन्हें भगवान से भी नहीं डरने की जरूरत नहीं है. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि हमने नियुक्तियां की हैं यह सही बात है, लेकिन सभी नियुक्तयां प्रक्रिया के तहत की गई है.