नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर के उरी में भारतीय सेना की छावनी पर हमला करने वाले आतंकी भी हमेशा की तरह पाकिस्तानी निकले. 18 जवानों की शहादत पर हर हिंदुस्तानी का खून खौल रहा है.
उरी में पाक हमले को लेकर सेना का कड़ा बयान आया है. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में DGMO लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने कहा कि सेना ऐसे हमले का जवाब देने में सक्षम है. रणबीर सिंह ने ये भी कहा है कि जवाब देने का वक्त और जगह हम तय करेंगे.
उरी हमले के शहीदों को देश के अलग-अलग हिस्सों में आज नम आंखों से आख़िरी सलामी दी गई. जम्मू के शहीद सूबेदार करनैल सिंह की अंतिम यात्रा में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. हमले के बाद पूरे देश में आक्रोश है.
इस हमले के बाद जेहन में एक ही सवाल है कि आखिर कब तक पीठ पर वार झेलेगा हिंदुस्तान ? क्या पाकिस्तान से अब युद्ध ही विकल्प है ?
इंडिया न्यूज के खास शो टुनाइट विद दीपक चौरसिया में आज इन्हीं सवालों पर हुई बड़ी बहस.