श्रीनगर. रविवार सुबह जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में हुए आतंकी हमले में 20 जवान शहीद हुए हैं. वहीं 22 जवान घायल हो गए हैं और इनमें 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है. ये सभी शहीद जवान देश के अलग-अलग हिस्सो के रहने वाले हैं. पूरा भारत इन शहीदों को नम आंखों से श्रद्धांजलि दे रहा है. बता दें कि शहीदों के शव सोमवार को उनके घरों में पहुंचाए जा रहे हैं. हम आपको बताते हैं इन शहीद हुए जवानों के नाम और कहां से ये आते हैं…
सूबेदार करनाल सिंह, गांव- शिबू चाक, तहसील- बिशनाह, जिला- जम्मू, जम्मू-कश्मीर
हवलदार रवि पॉल, गांव- सांबा, जिला-जम्मू, जम्मू-कश्मीर
सिपाही जावड़ा मुंडा, गांव- मेराल, जिला- खूटी, झारखंड.
सिपाही नैमान कुजुर, गांव-गुमला, चैनपुर, झारखंड.
हवलदार एनएस रावत, गांव- राजावा, जिला-राजसमंद, राजस्थान.
सिपाही बिस्वजीत घोरई, गांव- गंगा सागर, जिला- दक्षिण 24 परगना, पश्चिम बंगाल.
सिपाही जी. दालाई, गांव जमुना बलिया, हावड़ा, पश्चिम बंगाल.
लांस नायक आरके यादव, गांव- बलिया, उत्तर प्रदेश.
सिपाही गणेश शंकर, गांव- घूरापल्ली, संत कबीर नगर, उत्तर प्रदेश.
सिपाही हरिंदर यादव, गांव- गाजीपुर, उत्तर प्रदेश.
सिपाही राजेश कुमार सिंह, जौनपुर, उत्तर प्रदेश.
लांस नायक जी. शंकर, गांव- जाशी, जिला- सतारा, महाराष्ट्र.
सिपाही टीएस सोमनाथ, गांव- खडानगली, नासिक, महाराष्ट्र.
सिपाही उइकी जनराव, गांव-नंदगांव, अमरावती, महाराष्ट्र.
हवलदार अशोक कुमार सिंह, गांव- राक्तु टोला, भोजपुर, बिहार.
सिपाही राकेश सिंह, गांव- बद्दजा, जिला कैमूर, बिहार.
नायक एसके विद्यार्थी, गांव- बोकनारी, जिला-गया, बिहार.