नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर स्थित आर्मी हेडक्वॉर्टर पर हुए आतंकी हमले के पीछे पाकिस्तान का हाथ होने के मामले में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू का बड़ा बयान आया है. रिजिजू ने कहा है कि पाकिस्तान के नकारने से कुछ नहीं होगा. क्योंकि पाकिस्तान के खिलाफ पर्याप्त सबूत मौजूद हैं. हम सोच-समझकर कदम उठाएंगे.
रिजिजू ने कहा है कि पाकिस्तान क्या कहता है ये हमारे लिए मायने नहीं रखता. सब कुछ सामने आ चुका है इसलिए पाकिस्तान क्या कहता है इस पर हमें ज्यादा ध्यान नहीं देना चाहिए और ये बहुत गंभीर मसला है इस पर ज्याद बयानबाजी नहीं करनी चाहिए. हम जो भी कदम उठाएंगे वो सबकुछ देखकर उठाएंगे. हम इस मसले को यूं ही नहीं जाने देंगे. हमारे पास बहुत विक्लप हैं.
आतंकी घटना में हमारा हाथ नहीं: पाकिस्तान
पाकिस्तान ने कश्मीर के उरी में हुए आतंकी हमले में अपना हाथ होने की खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है. पाकिस्तान के विदेश विभाग के प्रवक्ता नफीस जकारिया ने कहा है कि बिना जांच किए इस मामले में उसका नाम घसीटा जाए. हालांकि जवाबी कार्रवाई में सैनिकों को मारे गए आतंकियों के पास से कई ऐसी चीजें बरामद की हैं जिन पर पाकिस्तान की मार्किंग है. उन्होंने कहा कि भारत हर बार बिना किसी जांच के तुरंत पाकिस्तान पर दोष मढ़ देता है.
पाकिस्तान एक आतंकवादी देश: राजनाथ
गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने उरी आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि पाकिस्तान एक आतंकवादी देश है और उसे हमेशा के लिए अलग-थलग किया जाना चाहिए. राजनाथ सिंह ने कड़े शब्दों में कहा कि उरी में आर्मी हेडक्वॉर्टर पर हुआ हमला करने वाले आतंकवादी बहुत प्रशिक्षित और हथियारों से लैस थे. उन्होंने साथ ही संकल्प जताया कि जो इस घटना के पीछे हैं उन्हें किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ा जाएगा.
बता दें कि रविवार सुबह करीब 5.30 बजे 4 आतंकी ने LOC में तार काटकर जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर स्थित आर्मी हेडक्वॉर्टर पर हमला किया था. जवाब में सेना ने मोर्चा संभाला. दोनों ओर से करीब चार घंटे गोलीबारी हुई. हमले में 20 जवान शहीद हो गए हैं और 4 आतंकियों को मार गिराया गया है. 22 जवान घायल हो गए हैं और इनमें 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है.