Advertisement

#UriAttack में शहीदों की संख्या 20 पहुंची, 22 घायल

जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर स्थित आर्मी हेडक्वॉर्टर पर हुए आतंकी हमले में 20 जवान शहीद हो गए हैं. वहीं 22 जवान घायल हो गए हैं और इनमें 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार 17 शहीद जवानों में 2 डोगरा रेजिमेंट और 15 बिहार रेजिमेंट के हैं. वहीं इस घटना में शामिल चार आतंकियों को सेना के जवानों ने मार गिराया है.

Advertisement
  • September 19, 2016 2:31 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर स्थित आर्मी हेडक्वॉर्टर पर हुए आतंकी हमले में 20 जवान शहीद हो गए हैं. वहीं 22 जवान घायल हो गए हैं और इनमें 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार 17 शहीद जवानों में 2 डोगरा रेजिमेंट और 15 बिहार रेजिमेंट के हैं. वहीं इस घटना में शामिल चार आतंकियों को सेना के जवानों ने मार गिराया है. 
 
ख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
 
इस हमले के बाद सोशल मीडिया पर आम आदमी हो या फिर खास, दोनों तरह के लोगों ने पाकिस्तान पर जमकर गुस्सा निकाला है. वहीं बॉक्सर विजेंदर सिंह ने इस अपने ट्वीट में लिखा है कि 17 शहीदों के परिजनों को मेरी तरफ से संवेदना. यदि पाकिस्तान युद्ध चाहता है तो युद्ध हो जाने दो. वहीं उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में उरी हमलों में शहीद जवानों के लिए विशेष नमाज अदा की गई.
 
पाकिस्‍तान ने कश्‍मीर के उरी में हुए आतंकी हमले में अपना हाथ होने की खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है. पाकिस्‍तान के विदेश विभाग के प्रवक्‍ता नफीस जकारिया ने कहा है कि बिना जांच किए इस मामले में उसका नाम घसीटा जाए. हालांकि जवाबी कार्रवाई में सैनिकों को मारे गए आतंकियों के पास से कई ऐसी चीजें बरामद की हैं जिन पर पाकिस्‍तान की मार्किंग है. उन्होंने कहा कि भारत हर बार बिना किसी जांच के तुरंत पाकिस्‍तान पर दोष मढ़ देता है.
 
 
बता दें कि रविवार सुबह करीब 5.30 बजे 4 आतंकी ने LOC में तार काटकर जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर स्थित आर्मी हेडक्वॉर्टर पर हमला किया था. जवाब में सेना ने मोर्चा संभाला. दोनों ओर से करीब चार घंटे गोलीबारी हुई. हमले में 20 जवान शहीद हो गए हैं और 4 आतंकियों को मार गिराया गया है.  22 जवान घायल हो गए हैं और इनमें 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है.

Tags

Advertisement