Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • PDP नेता के घर आतंकी हमला, सुरक्षाकर्मियों से AK-47 छीनकर भागे आतंकवादी

PDP नेता के घर आतंकी हमला, सुरक्षाकर्मियों से AK-47 छीनकर भागे आतंकवादी

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के PDP नेता जावेद अहमद के आवास की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों से रविवार रात छह आतंकवादियों ने चार AK-47 राइफलें लूट लीं. रिपोर्ट्स के अनुसार उन्हीं हथियार से PDP नेता के आवास पर गोलियां भी चलाईं. बता दें कि उरी सेक्टर में हुए आतंकी हमले के बाद ये दूसरा हमला है.

Advertisement
  • September 19, 2016 2:00 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के PDP नेता जावेद अहमद के आवास की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों से रविवार रात छह आतंकवादियों ने चार AK-47 राइफलें लूट लीं. रिपोर्ट्स के अनुसार उन्हीं हथियार से PDP नेता के आवास पर गोलियां भी चलाईं. बता दें कि उरी सेक्टर में हुए आतंकी हमले के बाद ये दूसरा हमला है.

 
ख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दयालगाम स्थित जावेद अहमद शेख के आवास के बाहर तैनात सुरक्षाकर्मियों पर छह आतंकवादियों ने रविवार रात तकरीबन साढ़े नौ बजे हमला किया और उनकी चार AK-47 राइफलें लूट लीं और उनके आवास पर गोलिंया भी चलाईं. हालांकि तैनात सुरक्षाकमियों और PDP नेता के परिजनों को नुकसान नहीं पहुंचा है.
 
 
पुलिस ने बताया कि आतंकवादियों की पहचान करने के लिए साउथ कश्मीर में चेतावनी जारी कर दी है. कश्मीर घाटी में पिछले 10 हफ्तों से जारी अशांति के बीच PDP नेता के आवास पर गोलियां बरसाने की यह पांचवीं घटना है.

Tags

Advertisement