Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • #UriAttack : घायल जवानों से मिले रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर, कहा व्यर्थ नहीं जाएगी कुर्बानी

#UriAttack : घायल जवानों से मिले रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर, कहा व्यर्थ नहीं जाएगी कुर्बानी

कश्मीर के उरी सेक्टर में आर्मी हेडक्वाटर पर आज हुए आतंकवादी हमले के बाद शाम को रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने अस्पताल पहुंच कर घायल जवानों से मुलाकात की. इस मौके पर उन्होंने जवानों को जरुरी मेडिकल स्पोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए.

Advertisement
  • September 18, 2016 4:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
उरी. कश्मीर के उरी सेक्टर में आर्मी हेडक्वाटर पर आज हुए आतंकवादी हमले के बाद शाम को रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने अस्पताल पहुंच कर घायल जवानों से मुलाकात की. इस मौके पर उन्होंने जवानों को जरुरी मेडिकल स्पोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
घायलों से मिलने पहुंचे पर्रिकर ने कहा कि ’17 जवानों की जिंदगी हम व्यर्थ नहीं जाने देंगे. मैं उन्हें सलाम करता हूं.’  बता दें कि आज सुबह जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर स्थित आर्मी ब्रिगेड हेडक्वॉर्टर में 4 आतंकी घुसे थे, जिसके बाद सेना की जवाबी कार्रवाई में चारों आतंकियों को मार गिराया गया, वहीं इस हमले में सेना के 17 जवान शहीद हो गए और 18 जवान घायल हो गए थे. 
 
इस हमले को सेना की चूक इसलिए भी कहा जा रहा है क्योंकि 10 सितंबर को भी 3 जगहों पर घुसपैठ की कोशिश की गई थी, जिनमें 4 आतंकी मारे गए थे. 17 अगस्त को भी बारामूला जिले में घुसपैठ की कोशिश हुई थी जिसमें 3 जवान शहीद हो गए थे और तीन घायल हुए थे.
 
इस घटना की बड़ी वजह यह भी बतायी जा रही है कि हमला उस वक्त हुआ जब सुरक्षा थोड़ी कमजोर रहती है, क्योंकि 5 बजे सुबह के करीब ही गार्ड की ड्यूटी खत्म होती है और दूसरे गार्ड के आने का समय होता है. माना जा रहा है कि इसी का फायदा उठाकर आतंकी तार काट कर हेडक्वॉर्टर में घुसने में सफल रहे.

Tags

Advertisement