Advertisement

उरी हमले के पीछे आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का हाथ

जम्मू कश्मीर के उरी सेक्टर स्थित आर्मी हेडक्वॉर्टर पर हुए आतंकी हमले पर सैन्य अभियान के महानिदेशक (DGMO) रणबीर सिंह ने दावा किया है कि मारे गए आतंकी जैश-ए-मोहम्मद के थे. उन्होंने कहा कि आतंकियों के पास से पाकिस्तान का भी सामान बरामद किया गया है.

Advertisement
  • September 18, 2016 12:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
श्रीनगर. जम्मू कश्मीर के उरी सेक्टर स्थित आर्मी हेडक्वॉर्टर पर हुए आतंकी हमले पर सैन्य अभियान के महानिदेशक (DGMO) रणबीर सिंह ने दावा किया है कि मारे गए आतंकी जैश-ए-मोहम्मद के थे. उन्होंने कहा कि आतंकियों के पास से पाकिस्तान का भी सामान बरामद किया गया है.
 
ख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
रणबीर सिंह ने कहा है कि आतंकियों के पास से पाकिस्तान का सामान मिला, जिसकी बाद इस मामले पर पाक डीजीएमओ से भी बात की जा रही है. बता दें कि मारे गए आतंकियों के पास से भारी मात्रा में गोला-बारूद मिला और 4 एके राइफल भी बरामद की गई.
 
टैंट में आग लगने की वजह से मरे कुछ जवान
 
डीजीएमओ ने कहा है कि करीब 13-14 जवानों की मौत टैंट में आग लगने की वजह से भी हुई है. आतंकवादियों की अंधाधुंध फायरिंग की वजह से सेना के कैंप में बने सेल्टर में आग लग गई थी. रणबीर सिंह ने कहा है कि भारतीय सेना दुश्मनों के सभी हमलों का जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार है.
 
बता दें कि आज सुबह करीब 5.30 बजे 4 आतंकी ने LOC में तार काटकर जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर स्थित आर्मी हेडक्वॉर्टर पर हमला किया था. जवाब में सेना ने मोर्चा संभाला. दोनों ओर से करीब चार घंटे गोलीबारी हुई. हमले में 17 जवान शहीद हो गए हैं और 4 आतंकियों को मार गिराया गया है. 18 जवानों के घायल होने की खबर है. 

Tags

Advertisement