Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • #UriAttack: शिवसेना MP संजय राउत बोले, हम केवल बात करते हैं पाकिस्तान एक्शन लेता है

#UriAttack: शिवसेना MP संजय राउत बोले, हम केवल बात करते हैं पाकिस्तान एक्शन लेता है

जम्मू कश्मीर के उरी सेक्टर स्थित आर्मी हेडक्वॉर्टर पर हुए आतंकी हमले में शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा है कि भारत केवल बात करता है और पाकिस्तान एक्शन लेता है. उन्होंने कहा कि इस बात का भरोसा नहीं है कि यह आतंकी हमला है, ऐसा लगता है कि यह हमला पाकिस्तान की तरफ से किया गया सुनियोजित हमला है.

Advertisement
  • September 18, 2016 11:23 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
श्रीनगर. जम्मू कश्मीर के उरी सेक्टर स्थित आर्मी हेडक्वॉर्टर पर हुए आतंकी हमले में शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा है कि भारत केवल बात करता है और पाकिस्तान एक्शन लेता है. उन्होंने कहा कि इस बात का भरोसा नहीं है कि यह आतंकी हमला है, ऐसा लगता है कि यह हमला पाकिस्तान की तरफ से किया गया सुनियोजित हमला है.
 
ख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
संजय राउत ने कहा कि अब बात करने का समय नहीं है, कुछ कठोर कदम उठाने होंगे. उन्होंने कहा कि अगर इस तरह के हमले को अभी नहीं रोका गया तो लोग सरकार के खिलाफ हो जाएंगे. शिवसेना सांसद ने इस हमले की तरफ कड़ा रुख करते हुए कहा कि कब तक भारत आंखें बंद करके रहेगा.
 
 
महबूबा ने कहा J&K के लोग भुगत रहे हैं खामियाजा
 
जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने उरी आतंकी हमले पर कहा है कि भारत पाकिस्तान की दुश्मनी का खामियाजा जम्मू कश्मीर को भुगतना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि यहां के लोग पिछले 6 दशकों से इसकी भारी कीमत चुका रहे हैं.
 
बता दें कि आज सुबह करीब 5.30 बजे 4 आतंकी ने LOC में तार काटकर जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर स्थित आर्मी हेडक्वॉर्टर पर हमला किया था. जवाब में सेना ने मोर्चा संभाला. दोनों ओर से करीब चार घंटे गोलीबारी हुई.
 
हमले में 17 जवान शहीद हो गए हैं और 4 आतंकियों को मार गिराया गया है. 18 जवानों के घायल होने की खबर है. 

Tags

Advertisement