उरी हमला: राजनाथ सिंह के आवास पर आपात बैठक खत्म

जम्मू-कश्मीर के उरी में सेना के ब्रिगेड मुख्यालय पर हुए आतंकी हमले को लेकर गृह मंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर चल रही आपात बैठक खत्म हो गई है. इस बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, गृह सचिव और आईबी चीफ सहित कई उच्चाधिकारी मौजूद रहे.

Advertisement
उरी हमला: राजनाथ सिंह के आवास पर आपात बैठक खत्म

Admin

  • September 18, 2016 7:22 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर के उरी में सेना के ब्रिगेड मुख्यालय पर हुए आतंकी हमले को लेकर गृह मंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर चल रही आपात बैठक खत्म हो गई है. इस बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, गृह सचिव और आईबी चीफ सहित कई उच्चाधिकारी मौजूद रहे.

इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर

आपको बता दें कि गृह मंत्री राजनाथ सिंह के रूस और अमेरिका की यात्रा पर जाने वाले थे लेकिन इस हमले को को देखते हुए उन्होंने अपनी यात्रा रद्द कर दी है.

अधिकारियों  का कहना है कि इस हमले को सरकार बहुत ही गंभीरता से ले रही है माना जा रहा है कि इस बैठक के बाद कोई सख्त फैसला लिया जा सकता है. 

राजनाथ सिंह ने इस हमले की सारी जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दी है. इसके अलावा रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर और सेना प्रमुख दलबीर सिंह सुहाग श्रीनगर के लिए रवाना हो गए हैं.

बताया जा रहा है कि इस हमले के पीछे पाकिस्तान के आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का हाथ हो सकता है. वहीं अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक अब फायरिंग रुक गई है और सर्च अभियान जारी है.  माना जा रहा है कि सभी आतंकियों को मार गिराया गया है.

वहीं बीएसएफ के आईजी विकास चंद ने मीडिया के मुताबिक सीमा पार से 150 से 200 आतंकी घुसपैठ की फिराक में बैठे हैं.

Tags

Advertisement