Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • आतंक की दुश्मन इंडियन आर्मी हर रोज लिखती है पराक्रम की नई कहानी

आतंक की दुश्मन इंडियन आर्मी हर रोज लिखती है पराक्रम की नई कहानी

पाकिस्तान लगातार अपने नापाक इरादों से सीमापार से घुसपैठ करता रहता है और आतंक की दुश्मन इंडियन आर्मी हर बार पाकिस्तान को उसके इरादों में सफल नहीं होने देती. दुनिया की चौथी सबसे बड़ी सेना इंडियन आर्मी है.

Advertisement
  • September 17, 2016 5:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. पाकिस्तान लगातार अपने नापाक इरादों से सीमापार से घुसपैठ करता रहता है और आतंक की दुश्मन इंडियन आर्मी हर बार पाकिस्तान को उसके इरादों में सफल नहीं होने देती. दुनिया की चौथी सबसे बड़ी सेना इंडियन आर्मी है. 
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
इंडियन आर्मी के जवान अपने फर्ज के लिए अपनी जान तक कुर्बान कर देते हैं. कई बड़ी आतंकी साजिशों को इंडियन आर्मी नाकाम कर चुकी है. 11 सितंबर 2016 को पूंछ में हुए आतंकी हमले को इंडियन आर्मी ने 4 आतंकयों को ढेर किया था. ये चार आतंकी पूंछ के निर्माणाधीन मिनी सचिवालय में घुसे थे. 59 घंटे लंबे चले एनकाउंटर में सेना ने आतंकियों को मार गिराया.
 
पूंछ में जिन 4 आतंकियों को आर्मी ने मार गिराया उनके पास से भारी मात्रा में गोली-बारूद बरामद हुए थे. आपात की स्थिति में हमेशा मदद पहुंचाने वाली भारतीय सेना देश की रक्षा में हमेशा आगे रहती है.
 
इंडिया न्यूज़ के खास कार्यक्रम पराक्रम में देखिए इंडियन आर्मी का ऑपरेशन पूंछ.
 

Tags

Advertisement