मुंबई. देश के वरिष्ठ पत्रकार और इंडिया न्यूज के एडिटर इन चीफ दीपक चौरसिया के नाम एक और उपलब्धि दर्ज हो गई है. आज मुंबई में उन्हें जायंट्स इंटरनेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. उन्हें यह अवॉर्ड केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने प्रदान किया है. अवॉर्ड मिलने पर दीपक चौरसिया ने कहा कि ऐसे अवॉर्ड से आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है.
पत्रकारिता में बुलंद मुकाम हासिल करने पर दिया गया अवॉर्ड
दीपक चौरसिया को पत्रकारिता में बुलंद मुकाम हासिल करने के लिए इस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. जायंट्स इंटरनेशनल अवॉर्ड अलग-अलग फील्ड के नामचीन लोगों को उनकी उपलब्धियों के लिए दिया जाता है. इस साल पत्रकारिता में दीपक चौरसिया को ये अवॉर्ड दिया गया. फिल्म जगत से दीपिका पादुकोण और ऋषि कपूर को यह अवॉर्ड दिया गया.
ये हो चुके हैं सम्मानित
ये सम्मान पिछले 44 साल से उन लोगों को दिया रहा है, जिन्होंने अपने काम और समाज में योगदान के लिए ना सिर्फ जिंदगी बिता दी बल्कि एक मिसाल कायम की. जायंट्स इंटरनेशनल अवॉर्ड मदर टेरेसा, सचिन तेंदुलकर, अमिताभ बच्चन, लता मंगेशकर, रतन टाटा और मुकेश अंबानी जैसे लोग इस अवॉर्ड से सम्मानित हो चुके हैं.