Advertisement

80 सेकंड में…खाक हो जाएगा इस्लामाबाद !

पाकिस्तान का थंडर थर-थर कांप रहा है क्योंकि हिंदुस्तान का हंटर आसमान में गरज रहा है. पाकिस्तान का थंडर है उसका सबसे ताकतवर लड़ाकू विमान जेएफ-17.जबकि हिंदुस्तान का हंटर है तेजस.

Advertisement
  • September 16, 2016 5:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. पाकिस्तान का थंडर थर-थर कांप रहा है क्योंकि हिंदुस्तान का हंटर आसमान में गरज रहा है. पाकिस्तान का थंडर है उसका सबसे ताकतवर लड़ाकू विमान जेएफ-17.जबकि हिंदुस्तान का हंटर है तेजस. आज हम तेजस की चर्चा इसलिए कर रहे हैं क्योंकि बहुत जल्द हिन्दुस्तान के इस योद्धा की सबसे बड़ी अग्निपरीक्षा होने वाली है.इस अग्निपरीक्षा में तेजस के पास होने का मतलब होगा चीन और पाकिस्तान का सत्यानाश. ये सिर्फ कोरी कल्पना नहीं बल्कि एक ऐसी हकीकत है जिससे पाकिस्तान थर थर कांप रहा है और चीन के भी होश फाख्ता हैं.
 
जिस तरह ये मिसाइलें एक के बाद एक हर टार्गेट को तबाह करती जा रही हैं. उसी तरह अब हिन्दुस्तान के दुश्मनों का एक एक ठिकाना मिनटों में जमींदोज हो जाएगा और ये कारनामा करेगा हिन्दुस्तान को वो फाइटर जो आसमान का सबसे बड़ा योद्धा है. ये हिन्दुस्तान में बना देश का पहला लड़ाकू विमान तेजस है. आसमान से ताबड़तोड़ मिसाइलें दागता तेजस कैसे दुश्मनों के सीने में खौफ भर रहा है.

Tags

Advertisement