मुलायम परिवार में ‘कलह’ की पूरी कहानी

समाजवादी पार्टी का घरेलू झगड़ा जारी है. इस झगड़े की वजह क्या है, झगड़े के किरदार कौन-कौन से हैं और झगड़े का अंत कब और कैसे होगा. परिवार, सरकार, दीवार और बंटाधार...क्या है चाचा-भतीजा कलह की पूरी कहानी, ये आपको विस्तार से बताएंगे.

Advertisement
मुलायम परिवार में ‘कलह’ की पूरी कहानी

Admin

  • September 16, 2016 4:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. समाजवादी पार्टी का घरेलू झगड़ा जारी है. इस झगड़े की वजह क्या है, झगड़े के किरदार कौन-कौन से हैं और झगड़े का अंत कब और कैसे होगा. परिवार, सरकार, दीवार और बंटाधार…क्या है चाचा-भतीजा कलह की पूरी कहानी, ये आपको विस्तार से बताएंगे.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव की कोशिशें लगभग कामयाब हो चुकी हैं. मुलायम ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और शिवपाल के बीच का झगड़ा लगभग सुलझा दिया है. इसी का नतीजा है कि अखिलेश ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है कि शिवपाल को सभी मंत्रालय वापस किए जाएंगे.
 
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्विटर पर लिखा है कि शिवपाल को विभाग वापस किए जाएंगे और गायत्री प्रजापति को कैबिनेट में शामिल किया जाएगा. चाचा-भतीजे के बीच का यह विवाद लगभग सुलझता हुआ दिखाई दे रहा है.
 
क्या है मामला ?  
बता दें कि उत्तर प्रदेश में मुलायम सिंह यादव ने जब अखिलेश यादव को प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटा के शिवपाल सिंह को यह पद दिया उसके कुछ ही घंटों के बाद अखिलेश ने अपने चाचा मंत्री शिवपाल यादव से पीडब्लूडी समेत 7 मंत्रालय वापस ले लिए थे. इसके अलावा बुधवार को जब पार्टी के वरिष्ठ नेता जब दिल्ली में बैठक में व्यस्त थे तब अखिलेश ने 23 जिलों के डीएम के तबादले कर दिए थे. 
 
इंडिया न्यूज के खास शो टुनाइट विद दीपक चौरसिया में आज इन्हीं सवालों पर हुई बड़ी बहस.
  
वीडियो पर क्लिक करके देखिए पूरा शो

 

Tags

Advertisement