नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली में चिकनगुनिया से हो रही मौतों पर आम आदमी पार्टी अपने ही बयान से पलटते हुए दिखाई दे रही है. दिल्ली की आप सरकार के स्वाथ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने गुरुवार को कहा था कि चिकनगुनिया से किसी की मौत नहीं होती है, वहीं आज पार्टी की तरफ से यह बयान सामने आया है कि चिकनगुनिया काफी खतरनाक है. अरविंद केजरीवाल की सरकार ने डेंगू और चिकनगुनिया को खतरनाक मानते हुए मोहल्ला क्लिनिक और डिस्पेंसरी को अक्टूबर तक छुट्टियों के दिन भी खोलने का आदेश दिया है. सरकार ने दिल्ली में डेंगू और चिकनगुनिया की वजह से हो रही मौतों को ध्यान में रखते हुए यह आदेश दिया है.
पहले कहा था गूगल कहता है मरते नहीं हैं
गुरुवार को स्वास्थ मंत्री सत्येंद्र जैन के बयान ने सभी को हैरान कर दिया था. उन्होंने कहा था कि गूगल कहता है कि चिकनगुनिया से किसी की मौत होती ही नहीं है. उनके इस बयान की वजह से उन्हें काफी आलोचना का सामना करना पड़ा. बता दें कि दिल्ली में अब तक चिकनगुनिया के 1000 मामले दर्ज किए जा चुके हैं. अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं डेंगू से अब तक 10 लोगों की मौत हुई है. सरकार और एमसीडी के अनुसार यह आकड़ा 4 का है.