नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन इस बार बेहद ही खास होने वाला है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने घोषणा करते हुए कहा कि मोदी जी के जन्मदिन को सेवा दिवस के रूप में मनाया जाए.
17 सितम्बर 2016 को पीएम मोदी का 66 साल के हो जाएंगे. इस मौके को खास बनाने के लिए अमित शाह कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं इसलिए उन्होंने ट्वीट करके कहा, ‘आइये माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन को “सेवा दिवस” के रूप में मनाएं.’
उन्होंने अपने ट्वीट के साथ एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें लिखा है, ‘मुझे इस बात की हार्दिक प्रसन्नता है कि लाखों उत्साही कार्यकर्ताओं ने 17 सितम्बर को हमारे लोकप्रिय प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के अवसर पर देशभर में सामाजिक सेवाओं के कई कार्यक्रमों का आयोजन किया है. एक पार्टी कार्यक्रता के रुप में मैं भी तेलंगाना में स्वच्छता अभियान का हिस्सा बनूंगा. जन सेवा से अधिक संतोषजनक कोई कार्य नहीं हो सकता. प्रधानमंत्री जी का कहना सर्वथा उचित है कि विकास का लाभ गरीब से गरीब जनता तक पहुंचना चाहिए और यही हगमारी अन्त्योदय की विचारधारा के प्रति कटीबद्धता को दर्शाता है.’
बता दें कि मोदी अपना 66वां जन्मदिन मां हीरा बा के साथ गांधीनगर में मनाएंगे. साथ ही वे अपने छोटे भाई के घर भी जाएंगे. इसके बाद वे दाहोड़ के लिमखेड़ा पहुंचेंगे जहां वे सिंचाई सह जल आपूर्ति योजना का उद्घाटन करेंगे.