नई दिल्ली. जिओ के बाद सभी मोबाइल कंपनियां मोबाइल यूजर्स को रिझाने में लगी हैं. इसी मुहिम के तहत एअरटेल ने डाटागीरी दिखाने का फैसला किया है. एयरटेल ने नया और धमाकेदार ‘मेगा सेवर पैक’ लाच किया है. इस पैक में 51 रुपए में 1 जीबी 4जी डाटा मिलेगा. इस डाटा की वैलिडिटी एक साल तक की होगी. लेकिन यह आपको तभी मिलेगा जब आप पहले 1498 रुपए का रिचार्ज कराएंगे. 51 रुपए में 1जीबी 4जी डाटा आपका दूसरा रिचार्ज होगा.
दरअसल एयरटेल ने 1,498 रुपए का रिचार्ज पैक लांच किया है जिसमें, उपभोक्ता को मिलेगा 1जीबी डाटा और 28 दिनों की वैलिडिटी. लेकिन, 1जीबी डाटा खत्म होने के बाद जब आप अगला रिचार्ज 51 रुपए से कराएंगे तो आपको 1जीबी डाटा और एक साल की वैलिडिटी मिलेगी.
इसके अलावा 99 रुपए में 1जीबी 4जी/3जी डाटा पा सकते हैं, जिसकी वैलिडिटी 6 महीने की होगी. एयरटेल के अनुसार इन रिचार्ज को आप कितनी भी बार करवा सकते हैं. आप जितनी बार चाहें कम उतनी बार 51 और 99 रुपए का फायदा उठा सकते हैं.