नई दिल्ली. एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्लू) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को आयोग में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को स्टाफ के रूप में नियुक्त करने पर समन भेजा है. स्वाति से सोमवार की सुबह 11 बजे उनके ऑफिस में इस मामले में पूछताछ की जानी है.
स्वाति पर आरोप है कि उन्होंने मनमाने तरीके से दिल्ली महिला आयोग में स्टाफ की नियुक्तियां की हैं. एसीबी का कहना है कि पिछले साल आयोग की अध्यक्ष ने करीब 85 लोगों की नियुक्ति मनमाने तरीके से की है.
बता दें कि दिल्ली महिला आयोग में कॉन्ट्रेक्ट पर काम करने वाले स्टाफ में करीब 90 प्रतिशत स्टाफ आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता हैं.