नई दिल्ली. अब एम्ब्रेयर विमान सौदे में रिश्वत के आरोपों की जांच सीबीआई से कराई जाएगी. रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने सीबीआई को पत्र लिखकर मामले की जांच करने की मांग की है. साल 2008 में हुए 20.8 करोड़ डॉलर के इस सौदे में रिश्वत देने के आरोप लगे हैं.
यूपीए सरकार के पहले कार्यकाल के दौरान साल 2008 में तीन ब्राजीलियन विमान की खरीद का सौदा किया गया था. तीन ब्राजीलियन विमानों का यह सौदा रडार प्रणाली सहित तीन एयरक्राफ्ट देने को लेकर एम्ब्रेयर और डीआरडीओ के बीच हुआ था.
यह मामला तब सामने आया जब अमेरिकी न्यायिक विभाग ने एम्ब्रेयर पर विदेशों में सौदों के लिए रिश्वत देने के आरोपों की जांच शुरू की थी.
इससे पहले रक्षा मंत्री ने मामले में आंतरिक जांच के आदेश दिए थे. उन्होंने डीआरडीओ से इस संबंध में रिपोर्ट मांगी थी. सीबीआई को जांच सौंपे जाने के सवालों पर उन्होंने कहा था कि अगर इसमें कोई आपराधिक पहलू है, तो हम इसे सीबीआई को सौंप सकते हैं.