भागलपुर. सीवान के पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या का आरोपी मोहम्मद कैफ बिहार के बाहुबली नेता और सीवान के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की रिहाई के वक्त उसके काफिले में दिखाई दिया. इस फोटो के सामने आने के बाद से ही यह राजदेव की हत्या के पीछे शहाबुद्दीन का हाथ हो सकता है. बता दें कि पत्रकार की हत्या का आरोपी अभी फरार है.
जो फोटो सामने आई है उसमें मोहम्मद कैफ शहाबुद्दीन के बगल में खड़ा है और शहाबुद्दीन को देखकर मुस्कुरा रहा है. जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि हत्या का आरोपी बिहार के इस बाहुबली का करीबी है.
भागलपुर जेल से रिहाई के वक्त शहाबुद्दीन के काफीले में राजदेव की हत्या का आरोपी बेखौफ घूमता दिखाई दिया. बता दें कि पुलिस रिकॉर्ड में यह शख्स फरार चल रहा है, लेकिन रिहाई के वक्त भी किसी पुलिस अधिकारी की नजर इस पर नहीं पड़ी.
क्या है मामला ?
बता दें कि शनिवार को पूर्व सांसद शहाबुद्दीन को पटना हाईकोर्ट ने राजीव रोशन हत्या मामले में जमानत दे दी. शहाबुद्दीन 11 साल बाद जेल से रिहा हो गया है. तेजाब कांड के आरोपी के रूप में शहाबुद्दीन ने 11 साल जेल में काटे हैं.
तेजाब कांड 11 साल पुराना मामला है. जिसमें शहर के प्रमुख व्यावसायी चंद्रकेश्वर प्रसाद उर्फ चंदा बाबू के दो बेटों गिरीश और सतीश का अपहरण कर शरीर पर तेजाब डाल कर उनकी हत्या कर दी गयी थी. इन दोनों का शव बरामद नहीं हो सका था. वहीं चंदा बाबू का तीसरा बेटा राजीव रोशन भागने में सफल हो गया था. इस मामले में राजीव रौशन गवाह थे, लेकिन गवाही के पहले उनकी भी हत्या कर दी गई थी.