किस्सा कुर्सी का: फिरोजाबाद के युवाओं को लैपटॉप-मोबाइल नहीं, नौकरी चाहिए

उत्तर प्रदेश में 2017 में विधानसभा चुनाव होने वाला है. यह चुनाव जितना बसपा, सपा के लिए महत्वपूर्ण है उतना ही केंद्र में सत्तासीन बीजेपी के लिए भी है. चुनाव से पहले इंडिया न्यूज की टीम वोटरों के मिजाज जानने की कोशिश कर रही है.

Advertisement
किस्सा कुर्सी का: फिरोजाबाद के युवाओं को लैपटॉप-मोबाइल नहीं, नौकरी चाहिए

Admin

  • September 13, 2016 1:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
फिरोजाबाद. उत्तर प्रदेश में 2017  में विधानसभा चुनाव होने वाला है. यह चुनाव जितना बसपा, सपा के लिए महत्वपूर्ण है उतना ही केंद्र में सत्तासीन बीजेपी के लिए भी है. चुनाव से पहले इंडिया न्यूज की टीम वोटरों के मिजाज जानने की कोशिश कर रही है.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
इस दौरान इंडिया न्यूज की टीम चूड़ियों के लिए मशहूर फिरोजाबाद शहर पहुंची, जहां की जनता ने अपनी समस्याएं सुनाई. जनता का आरोप है कि क्षेत्र में पीने के पानी की गंभीर समस्या है. फिलहाल फिरोजाबाद में समाजवादी पार्टी की सरकार है.
 
क्षेत्र के युवाओं का कहना है कि उन्हें लैपटॉप और मोबाइल नहीं, बल्कि रोजगार चाहिए. महिलाओं ने बताया कि सुरक्षा को लेकर वे हमेशा डरी रहती हैं. लोगों का आरोप भी है पुलिस घपलेबाजों का अड्डा बन गया है और एक एफआईआर लिखवाने के लिए 200 रुपए रिश्वत मांगी जाती है. ग्रांट वाले स्कूलों के शिक्षकों को पेंशन नहीं मिल रहा है. वीडियो में देखें पूरा शो

Tags

Advertisement