Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • हिमाचल प्रदेश में पत्थरबाजी, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले

हिमाचल प्रदेश में पत्थरबाजी, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में ईद के मौके पर मदरसे में पत्थरबाजी शुरू होने के बाद तनाव उत्पन्न हो गया. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े.

Advertisement
  • September 13, 2016 10:09 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
सिरमौर. हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में मदरसे में पत्थरबाजी शुरू होने के बाद तनाव उत्पन्न हो गया. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
सिरमौर जिले में पोंटा साहिब के पास मदरसा कादिरी मिस्सरवाला में मंगलवार को ईद के मौके पर नमाज अदा करने के दौरान पत्थरबाजी शुरू हो गई. रिपोर्ट के अनुसार पत्थरबाजी शुरू करने वालों में मस्जिद परिसर में स्थित मदरसे के स्टूडेंट शामिल थे. 
 
जब पत्थरबाजी शुरू हुई तो मस्जिद में नमाज के दौरान लगभग 2500 लोग मौजूद थे, जिनमें बच्चे भी शामिल थे. पुलिस ने मस्जिद में आते ही ​हालत को काबू करने की कोशिश की. 
 
पुलिस के मुताबिक यह घटना दो समुदायों के बीच झगड़े के कारण हुई. एक समुदाय ने शरारत के लिए स्टूडेंट्स को भड़का दिया था, जिससे उन्होंने पत्थर फेंकने शुरू ​कर दिए. स्थिति को जल्द ही नियंत्रित कर लिया गया. किसी के घायल होने की खबर नहीं है. 

Tags

Advertisement