नई दिल्ली. आज देशभर में ईद-उल-जुहा (बकरीद) मनाया जा रहा है. कई दिनों से इस त्यौहार को लेकर तैयारियां चल रही थीं और लोगों को इस दिन का बेसब्री से इंतजार था. हालांकि, देश में कुछ जगहों पर कल ईद मनाई गई थी.
ब्राजील की मेजबानी में खेले जा रहे पैरालिंपिक खेलों में दीपा मलिक ने रजत पदक जीत कर इतिहास रच दिया है. दीपा पैरालिंपिक खेलों में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बन गई हैं. उन्होंने एफ-53 गोला फेंक स्पर्धा में 4.61 मीटर तक गोला फेंक कर दूसरा पायदान हासिल किया. दीपा कमर के नीचे से लकवाग्रस्त है. उन्हें 2012 में अर्जुन अवार्ड भी मिल चुका है.
इंडिया न्यूज़ के सुपरफास्ट में देखिए देश-दुनिया की बड़ी खबरें.