गाजियाबाद. गाजियाबाद में चिकनगुनिया से 65 साल के एक व्यक्ति की मौत हो गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक शनिवार को इस व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था जिसके बाद इसे बचा नहीं जा सका और आज सुबह दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में मौत हो गई . रिपोर्ट्स के मुताबित ये चिकनगुनिया से होने वाली पहली मौत है.
बता दें कि दिल्ली में डेंगू और चिकनगुनिया के मरीज लगातार बढ़ते जा रहे हैं. बारीश बढ़ने के साथ ही इन बीमारियों का कहर भी बढ़ता जा रहा है.
ताजा आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में पिछले सप्ताह डेंगू के 284 नए मामले सामने आए हैं. इन्हें मिलाकर अभी तक दिल्ली में डेंगू के कुल 771 मामले आ चुके हैं.