नई दिल्ली. दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके में एक बुजुर्ग महिला की हत्या की घटना सामने आई है. हैरान करने वाली बात यह है कि इस ह्त्या के पीछे उसी बुजुर्ग महिला के एक 15 साल पुराने नौकर का हाथ था.
इस बारे में पुलिस को जानकरी रविवार को मिली थी. जब मॉडल टाउन स्थित अपेन ही घर में कुसुम गुप्ता नाम की बुजुर्ग महिला की डेडबॉडी मिली थी. इसके बाद पुलिस ने कुसुम की डेडबॉडी को पोस्ट मोर्टेम के लिए भेजकर तफ्तीश शुरू कर दी थी. इस तफ्तीश में पुलिस ने सबसे पहले घर के 15 साल पुराने नौकर बंटी से पूछताछ की.
बंटी ने पुलिस को अपने बयान में बताया कि उसने सादिक़ को बुज़ुर्ग महिला के यहां नौकरी पर रखवाया था और दोनों ने मिल कर कुसुम गुप्ता की हत्या की. हत्या का कारण बताते हुए उसने बताया कि वो दुबई नौकरी के लिए जाना चाहता था. जिसके चलते उसने शंटी और सादिक़ के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया.
पुलिस ने बंटी की निशानदेही पर शंटी और सादिक़ को गिरफ्तार कर जूलरी और कैश बरामद कर लिया है. पुलिस की माने तो बंटी और सादिक़ का पुलिस वेरिफिकेशन नहीं हुआ था.