Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पुंछ में सेना और आतंकियों के बीच एनकाउंटर में एक आतंकी ढेर, ऑपरेशन जारी

पुंछ में सेना और आतंकियों के बीच एनकाउंटर में एक आतंकी ढेर, ऑपरेशन जारी

जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमलों की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. आज फिर से सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है. सूत्रों के अनुसार लश्कर के आतंकियों ने अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दी, जिसका भारतीय सुरक्षा बलों ने करारा जवाब देते हुए एक आतंकी को ढेर कर दिया है.

Advertisement
  • September 12, 2016 5:03 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
पुंछ. जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमलों की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. आज फिर से सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है. सूत्रों के अनुसार लश्कर के आतंकियों ने अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दी, जिसका भारतीय सुरक्षा बलों ने करारा जवाब देते हुए एक आतंकी को ढेर कर दिया है.  इससे पहले रविवार को पुंछ के दो इलाकों में एनकाउंटर में 7 आतंकियों को मार गिराया गया था.  
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
आज सुबह से जारी मुठभेड़ को देखते हुए सेना ने पूरे रिहायसी इलाके को खाली करवा दिया है. इस इलाके में छुपे आतंकियों की संख्या दो बताई जा रही है. जिसमें से एक आतंकी को सेना ने मार गिराया है.
 
बता दें कि रविवार को आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच एक साथ पांच जगह मुठभेड़ हुईं. इस दौरान पुंछ में एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया था. वहीं पुंछ में तीन और नौगाम में चार आतंकी मारे गए. मुठभेड़ के बाद सेना ने आतंकियों के पास से भारी मात्रा में गोला बारुद के साथ आपत्तिजनक सामान बरामद किया था.
 

Tags

Advertisement