Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • रामदेव की पतंजलि अब पहनाएगी ‘स्वदेशी जींस’, पाकिस्तान में भी लगेगी यूनिट !

रामदेव की पतंजलि अब पहनाएगी ‘स्वदेशी जींस’, पाकिस्तान में भी लगेगी यूनिट !

योगगुरु बाबा रामदेव का पतंजलि ट्रस्ट जल्द ही स्टाइलिश स्वदेशी 'हर्बल' जींस भी बाजार में लाने जा रहा है. पतंजलि ये जींस न सिर्फ भारत में बल्कि पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और अफ्रीका में भी लॉन्च करेगा. रामदेव का ये प्रोडक्ट यहीं नहीं रुकेगा इन सबके बाद यूरोप और अमेरिका में भी 'हर्बल' जींस' लॉन्च किया जाएगा.

Advertisement
  • September 11, 2016 1:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ. योगगुरु बाबा रामदेव का पतंजलि ट्रस्ट जल्द ही स्टाइलिश स्वदेशी ‘हर्बल’ जींस भी बाजार में लाने जा रहा है. पतंजलि ये जींस न सिर्फ भारत में बल्कि पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और अफ्रीका में भी लॉन्च करेगा. रामदेव का ये प्रोडक्ट यहीं नहीं रुकेगा इन सबके बाद यूरोप और अमेरिका में भी ‘हर्बल’ जींस’ लॉन्च किया जाएगा.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
रामदेव ने कहा कि ये जींस महिला और पुरुष दोनों के लिए ही होगी. हम लोगों के जीवन की गुणवत्ता बढ़ने वाले सामान बनाना चाहते हैं इसलिए दवाओं, प्रसाधन और खाद्य सामग्रियों के बाद अब हम उन्हें बेहतर कपडे देना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि हमें गरीब देशों पर ध्यान देना है वहां से मिला लाभ उस देश के विकास में उपयोग किया जाएगा. हम अफगानिस्तान और पाकिस्तान में अपनी यूनिट शुरू करना चाहते हैं.
 
रामदेव ने कहा कि हम जल्द ही पतंजलि की एक कंपोजिट फैक्ट्री बांग्लादेश में भी खोलेंगे, जिससे पड़ोसी देश के सभी मुख्य शहरों में पतंजलि के प्रोडक्ट उपलब्ध हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि पतंजलि के प्रोडक्ट की नेपाल मार्किट में अच्छी-खासी मौजूदगी हो गई है और अब जल्दी ही मल्टीनेशनल बनाने पर काम कर रहे हैं. 

Tags

Advertisement