फैजाबाद. उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की किसान यात्रा पर तंज कसा. आजम ने कहा कि राहुल के हनुमानगढ़ी मंदिर जाना और किछौछा में चादर चढ़ाने को चुनावी हथकंडा है. उन्होंने कहा कि राहुल को दरगाह जाकर कलमा भी पढ़ लेना चाहिए, मैं उनको इसकी दावत देता हूं.
आजम ने कहा कि राहुल इस यात्रा से केवल ढोंग कर रहे हैं उन्हें गरिबों और किसानों से कोई मतलब नहीं है. साथ ही राहुल अपने बुजुर्गों के स्थान को धोखा देने का काम कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि चुनाव नजदीक है इसलिए वे पांखड़ की राजनीति कर रहे हैं लेकिन वह नहीं जानते राज्य की जनता उनके इरादों समझ गई है, वह उनके झांसे में नहीं आएगी.
आजम खान ने कांग्रेस की किसान खाट सभा में खाट लूटने का भी मजाक बनाया. उन्होंने कहा कि खाट इसलिए लुटी क्योंकि वे इसे खड़ा करके नहीं आए थे. कांग्रेस ने 1947 में ही देश का बंटवारा कराया था. कांग्रेस जब भी किसी राज्य में गई है, प्रदेश और देश की खटिया खड़ी हो गई. इससे तो अच्छा है कांग्रेस न रहे तभी देश खुशहाल रहेगा.