India Corona Update: 24 घंटे में सामने आए 2,401 नए कोरोना केस, 21 की मौत

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस का कहर अभी थमा नहीं है, स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गई ताजा कोरोना रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान कुल 2,401 एक्टिव मरीज पाए गए हैं, वहीं इस दौरान 21 संक्रमितों की मौत हुई है। एक दिन पहले मिले थे 2,430 मरीज भारतीय स्वास्थ्य विभाग ने […]

Advertisement
India Corona Update: 24 घंटे में सामने आए 2,401 नए कोरोना केस, 21 की मौत

SAURABH CHATURVEDI

  • October 16, 2022 2:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस का कहर अभी थमा नहीं है, स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गई ताजा कोरोना रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान कुल 2,401 एक्टिव मरीज पाए गए हैं, वहीं इस दौरान 21 संक्रमितों की मौत हुई है।

एक दिन पहले मिले थे 2,430 मरीज

भारतीय स्वास्थ्य विभाग ने रविवार यानि आज सुबह 8.00 बजे कोरोना वायरस को लेकर ताजा अपडेट्स जारी किए है। जिसके मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान कुल 2,401 कोरोना मरीज पाए गए हैं। जबकि 21 संक्रमितों की इस दौरान मौत हुई है। बता दें कि एक दिन पहले कोरोना वायरस के कुल 2,430 मरीज पाए गए थे, जबकि इस दौरान 17 संक्रमितों की मौत हुई थी।

देश में 2,373 हैं कुल एक्टिव केस

कोरोना वायरस को लेकर राहत की बात ये रही की पिछले 24 घंटे के दौरान 2,373 मरीज इससे ठीक हुए हैं। इसी के साथ भारत में इस एक्टिव मरीजों की कुल संख्या 26,625 हो गई है। जिसमें पिछले दिन की तुलना में 9 की बढ़ोत्तरी हुई है।

अब तक इतने मरीजों की मौत

ताजा आंकड़ों के अनुसार भारत में अब तक 4 करोड़ 46 लाख 28 हजार 828 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। जबकि 4 करोड़ 40 लाख 73 हजार 325 लोग इससे ठीक हो चुके हैं। बता दें कि अब भारत में कोविड-19 से 5 लाख 28 हजार 895 लोगों की मौत हो चुकी है।

Advertisement