नई दिल्ली: जापान में कल यानी नए साल के दिन 7.2 की तीव्रता का भूकंप आया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इससे अब तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, भूकंप के बाद 50 आफ्टरशॉक भी दर्ज हुए हैं, जिनकी तीव्रता 3.4 से 4.6 के बीच रही है. मरने वालों की संख्या ज्यादा है […]
नई दिल्ली: जापान में कल यानी नए साल के दिन 7.2 की तीव्रता का भूकंप आया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इससे अब तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, भूकंप के बाद 50 आफ्टरशॉक भी दर्ज हुए हैं, जिनकी तीव्रता 3.4 से 4.6 के बीच रही है.
जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने कहा है कि भूकंप से मरने वालों की संख्या काफी ज्यादा है. उन्होंने कहा कि भूकंप के झटके के बाद कई जगहों पर आग लगी हुई है, काफी लोग अभी इमारतों के नीचे दबे हुए हैं. इशिकावा में 200 से ज्यादा इमारतें आग से जलकर खाक हो चुकी हैं. सेना के एक हजार से अधिक सैनिक मलबे में दबे हुए लोगों को बचाने में जुटे हुए हैं.
जापान के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि वक्त कम है और ज्यादा लोगों की जान बचानी है. भूकंप के बाद इशिकावा में 35 हजार घरों में बिजली गायब है. 20 से अधिक अस्पतालों में बिजली नहीं होने की वजह से मरीजों के इलाज में परेशानी आ रही है. वहीं, इशिकावा इलाके में एक और बड़े भूकंप की चेतावनी जारी हुई है.
जापान की मेट्रोलॉजिकल एजेंसी ने बताया कि आने वाले वक्त में देश के कई हिस्सों में इसी तरह के भूकंप आने की संभावना है. यानी आने वाले दिनों में खतरा और बढ़ जाएगा. इसलिए लोगों से ज्यादा सतर्क रहने की अपील की गई है. जापान में बीते गुरुवार को भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे. कुरिल द्वीप में आए भूकंप की तीव्रता 6.3 तीव्रता मापी गई थी. हालांकि इसमें किसी तरह के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई थी.