Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • विदेश के इन शहरों में शिफ्ट होने पर मिलेंगे 24 लाख रुपये, शानदार मौका!

विदेश के इन शहरों में शिफ्ट होने पर मिलेंगे 24 लाख रुपये, शानदार मौका!

नई दिल्ली: कई लोगों का सपना होता है कि वो विदेश प्रस्थान करें, लेकिन विदेश जाना साधारण नहीं होता क्योंकि काफी महंगा होता है। अगर आप विदेश में रहना चाहते है तो आज हम आपको कुछ ऐसे देशों के बारे में बताएंगे, जहां सेटल होने पर आपको कुछ खर्च नहीं करना पड़ता बल्कि आपको लाखों […]

Advertisement
24 lakh rupees will be available on shifting to these foreign cities, great opportunity!
  • July 30, 2022 12:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: कई लोगों का सपना होता है कि वो विदेश प्रस्थान करें, लेकिन विदेश जाना साधारण नहीं होता क्योंकि काफी महंगा होता है। अगर आप विदेश में रहना चाहते है तो आज हम आपको कुछ ऐसे देशों के बारे में बताएंगे, जहां सेटल होने पर आपको कुछ खर्च नहीं करना पड़ता बल्कि आपको लाखों रुपये दिए जाते हैं।

विदेश में रह सकते है कम मूल्य

अगर आप विदेश में कम मूल्य में रहना चाहते है तो आप ग्रीस के एंटीकायथेरा आइलैंड पर घर बना सकते हैं. यहां केवल 43 हजार रुपये में आपको घर बनाने के लिए जमीन मिल जाते है।

अमेरिका में बसने पर ग्रांट के तौर पर मिलेगा 7.4 लाख

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अगर आप अमेरिका में बसने के लिए सोच रहे है तो ओकलाहोमा राज्य का शहर तुलसा आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है क्योंकि यहां बसने पर आपको ग्रांट के तौर पर 7.4 लाख रुपये मिलेंगे. इनके अलावा फ्री डेस्क स्पेस और नेटवर्किंग इवेंट्स में शामिल होने का भी मौका मिलेगा।

इटली के इन शहरों में शिफ्ट होने पर मिलेगा 1 लाख से अधिक

इटली के कैंडेला और कैलाबेरिया शहरों में शिफ्ट हो सकते हैं, यहां केवल एक व्यक्ति को बसने पर 1 लाख रुपये से अधिक ग्रांट के तौर पर दिए जाएंगे. अगर उसके साथ कोई फैमिली शिफ्ट होती है तो उसे 1.7 लाख रुपये तक मिलेंगे. यहां 40 साल के कम उम्र के लोगों को बसने की अनुमति दी जाती है. कैलाबेरिया में तीन साल रहने के दौरान 24 लाख रुपये से अधिक का ग्रांट मिल सकता है।

दुनियाभर में मशहूर है स्पेन देश

स्पेन देश खूबसूरती के लिए दुनियाभर में मशहूर है. स्पेन के पोंगा टाउन में सेटल होने पर आपको 2.6 लाख रुपये तक मिल सकते हैं. यहां एक और खास बात है कि किसी कपल का बच्चा होता है तो हर बच्चे को अलग से 2.6 लाख रुपये तक दिए जाएंगे।

इसी देश में रहना होगा 10 वर्ष तक

आपकी उम्र 45 वर्ष से कम है तो आप स्विट्जरलैंड के एल्बीनेन में बस सकते हैं, यहां बसने पर आपको 21 लाख रुपये से अधिक दिए जाएंगे. लेकिन यहां रहने पर कुछ शर्त ये है कि आपको 10 वर्ष तक इसी देश में रहना होगा. इसके अलावा यहां बसने के लिए आपके पास स्विट्जरलैंड की नागरिकता या किसी स्विस रेसिडेंट से शादी करनी होगी।

Monsoon Session: भारी हंगामे के चलते लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित

Advertisement