UP में चुनावी तैयारियां शुरू, चुनाव आयोग ने 75 जिलों के DM के साथ की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग

भारतीय चुनाव आयोग ने आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी हैं. आयोग ने शुक्रवार को 75 जिलों के डीएम के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की और सुरक्षा संबंधी तैयारियों के बारे में आवश्यक निर्देश दिए.

Advertisement
UP में चुनावी तैयारियां शुरू, चुनाव आयोग ने 75 जिलों के DM के साथ की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग

Admin

  • September 9, 2016 5:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ. भारतीय चुनाव आयोग ने आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी हैं. आयोग ने शुक्रवार को 75 जिलों के डीएम के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की और सुरक्षा संबंधी तैयारियों के बारे में आवश्यक निर्देश दिए. 
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
प्रदेश के पुलिस महानिरीक्षक (कानून एवं व्यवस्था) हरेराम शर्मा ने बताया कि चुनाव आयोग ने साथ 75 जिलों के डीएम के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर चुनाव की तैयारियों को लेकर बातचीत की और स्वतंत्र तथा निष्पक्ष चुनाव सुरक्षा संबंधी जरूरतों और तैयारियों के लिए जरूरी निर्देश दिए. 
 
शर्मा ने कहा कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान जिलाधिकारियों ने बताया कि उन्होंने अपने जिलों में सेक्टर अधिकारियों की नियुक्ति करके सुरक्षा मैपिंग (संवेदनशील क्षेत्रों का चिन्हांकन) का काम शुरू कर दिया है. आयोग के निर्देश के बाद मुख्य सचिव ने एक ही जगह पर तीन साल से जमे आईएएस, पीसीएस, राजस्व, ग्राम विकास एवं पुलिस अफसरों को ट्रांसफर करने का आदेश दिया है.

Tags

Advertisement