Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • उत्तराखंड में भी फूंका गया चुनावी बिगुल, कांग्रेस आज करेगी ‘विकास संकल्प यात्रा’

उत्तराखंड में भी फूंका गया चुनावी बिगुल, कांग्रेस आज करेगी ‘विकास संकल्प यात्रा’

उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस आज से 'विकास संकल्प यात्रा' की शुुरुआत देवप्रयाग से शुरू करेगी. इस यात्रा में कांग्रेस BJP और केंद्र सरकार से 'राज्य के साथ सौतेला व्यवहार' और 'दलबदल का घाव' देने को लेकर जवाब मांगेगी.

Advertisement
  • September 9, 2016 4:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
देहरादून. उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस आज से ‘विकास संकल्प यात्रा’ की शुुरुआत देवप्रयाग से शुरू करेगी. इस यात्रा में कांग्रेस BJP और केंद्र सरकार से ‘राज्य के साथ सौतेला व्यवहार’ और ‘दलबदल का घाव’ देने को लेकर जवाब मांगेगी.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
मुख्यमंत्री हरीश रावत और प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय के नेतृत्व में ‘विकास संकल्प यात्रा’ पौड़ी लोकसभा की देवप्रयाग विधानसभा सीट से शुरू होगी. इस यात्रा के प्रथम चरण में पार्टी चुनाव से पहले किए गए वादों को पूरा नहीं करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ‘जवाब दो मोदी…जवाब दो BJP’ कार्यक्रम से करेंगे.
 
इस यात्रा में राज्य सरकार के कामों की जानकारी सीधे जनता तक पहुंचाई जाएंगी. प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता मथुरादत्त जोशी ने कहा कि शुरू में यात्रा की परिकल्पना सरकार की लोकोन्मुखी नीतियों और सरकार के फैसलों के बारे में लोगों को अवगत कराने के लिए एक मार्च के तौर पर की गई है. उन्होंने कहा कि हम इस यात्रा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के झूठे वादों के बारे में जनता त बताया जाएगा.
 
देवप्रयाग से होगी शुरुआत
गढ़वाल: 10 सितंबर को देवप्रयाग से आगाज, 23 को नरेंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र में समापन
नैनीताल: 13 को यात्रा खटीमा से शुरू होगी, 27 को भीमताल में पूर्ण होगी
हरिद्वार: हर की पैड़ी से 15 को आगाज होगा और समापन 28 को धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र स्थित कचहरी शहीद स्थल
अल्मोड़ा: 17 को लोहाघाट में स्वतंत्रता सेनानी हर्षदेव औली के गांव खेतीखान से शुरू होगी. समापन 30 सितंबर को सल्ट में
टिहरी: 19 को चंबा से आगाज और दो अक्टूबर को मसूरी शहीद स्थल पर समापन

Tags

Advertisement