लखनऊ. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी जहां प्रदेश में अपनी ‘किसान यात्रा’ के द्वारा जनता तक अपनी पहुंच बढ़ा रहे है वहीं सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव शनिवार से चुनावी अभियान के तहत ‘संदेश यात्रा’ की शुरुआत कर रहे हैं. इसकी यात्रा की शुरुआत पार्टी मुख्यालय से होगी और ‘संदेश यात्रा’ को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव हरी झंडी दिखाएंगे.
रिपोर्ट्स के अनुसार अखिलेश सरकार की उपलब्धियों को सीधे जनता को बताने के लिए संदेश यात्रा को शुरू की जा रही है. यह यात्रा दो चरणों में पूरा होगी. इस यात्रा का पहला चरण ईस्ट यूपी, बुंदेलखंड होगा और दूसरा चरण में वेस्ट यूपी को कवर किया जाएगा. इस यात्रा के तहत दस दिनों में कानपुर, लखनऊ, इलाहाबाद और झांसी को कवर किया जाएगा.
वहीं 25 सितंबर को दूसरे चरण की शुरुआत दिल्ली में मुलाय सिंह करेंगे. इसके तहत 30 सितंबर तक वेस्टर्न यूपी की यात्रा पूरी की जाएगी. इस यात्रा में सपा उम्मीदवार, जिला कार्यकर्ता, एसेंबली सेगमेंट और बूथ कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे. इसके तहते राज्य सरकार की 29 स्कीमों पर फोकस डाला जाएगा.