Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Galaxy Note 7 के साथ हवाई यात्रा से पहले जान लें यह सरकारी आदेश, वरना हो सकती है मुश्किल

Galaxy Note 7 के साथ हवाई यात्रा से पहले जान लें यह सरकारी आदेश, वरना हो सकती है मुश्किल

सरकार ने हवाई यात्रा करने वालों पर अपने साथ सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 ले जाने पर रोक लगा दी है. यह फैसला डीजीसीए की ओर से सैमसंग के इस स्मार्टफोन में आग लगने की घटनाओं के सामने आने के बाद लिया गया.

Advertisement
  • September 9, 2016 1:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. सरकार ने हवाई यात्रा करने वालों पर अपने साथ सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 ले जाने पर रोक लगा दी है. यह फैसला डीजीसीए की ओर से सैमसंग के इस स्मार्टफोन में आग लगने की घटनाओं के सामने आने के बाद लिया गया.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
डायरेक्टर जनरल ऑफ़ सिविल एविएशन चीफ बी.एस भुल्लर ने इस बारे में आदेश जारी किया है कि सैमसंग के गैलेक्सी नोट 7 को हवाई यात्रा में चेक इन बैग्स में नहीं लेकर जाया जा सकेगा. यह फोन आप अपने साथ हैण्ड बैग में ले जा सकेंगे और पूरी यात्रा के दौरान फोन को स्विच ऑफ़ रखना होगा. 
 
 
बता दें कि गैलेक्सी नोट 7 के दुनिया भर से आग लगने की घटनाओं के सामने आने के बाद से सैमसंग ने इस फोन के प्रोडक्शन पर रोक लगा दी थी. इसके अलावा सैमसंग बिक चुके फोन वापस लेकर ग्राहकों को नए फोन देने की प्रक्रिया भी शुरू कर चुका है. इस बारे में  डीजीसीए प्रमुख भुल्लर का कहना है कि ‘यह कदम यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ही उठाया गया है.’
 
 
यह फैसला यूएस फेडरल एविएशन द्वारा जारी एक सख्त चेतावनी के बाद आये जिसमे एफएफए ने यात्रा के दौरान फोन को स्विच ऑफ ररखने की हिदायत दी है.  

Tags

Advertisement