गुजरात. सूरत में भाजपा के एक कार्यक्रम में हार्दिक पटेल ज़िंदाबाद के नारे लगे और जमकर हंगामा किया गया. इस कार्यक्रम में अमित शाह भी मौजूद थे. यह कार्यक्रम भाजपा की ओर से पटेल नेताओं को सम्मानित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था.
इस कार्यक्रम में करीब 5000 लोग मौजूद थे. इनमे से करीब 500 लोग कार्यक्रम के बीच खड़े हो गया और कुर्सियों को उछालते हुए उन्होंने हंगामा करना शुरू कर दिया. मौके पर मौजूद पुलिस ने इनकी घेराबंदी कर इन्हें पंडाल से बाहर निकाला. इस दौरान हंगामा करने वालों और पुलिस वालों में बीच झड़प भी हुई.
यह भी बताया जा रहा है कि इस मौके पर पत्थरबाज़ी की घटनाएं भी हुई. अभी पुलिस की ओर से इस घटना के बाद गिरफ्तार या घायल हुए लोगों की कोई जानकारी नहीं दी गयी है.
बता दें कि पटेल समुदाय की ओर से आरक्षण की मांग उठने के बाद से भाजपा नेतृत्व के साथ इस समुदाय के संबंध ख़राब हुए हैं. पटेल समुदाय के लिए आरक्षण के आंदोलन का नेतृत्व करने वाले हार्दिक पटेल पर देशद्रोह का केस चल रहा है.