Advertisement

सोनीपत में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को कुचला

हरियाणा के जिले सोनीपत में तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने एक मोटरसाइकिल सवार को कुचल दिया है. जिसमें उसकी मौत हो गई है. मृतक का नाम सुरेश था. वह राजेंदर नगर का रहने वाला था. यह घटना शहर के गीता भवन के चौक की पास की है.

Advertisement
  • September 8, 2016 8:47 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
सोनीपत:  हरियाणा के जिले सोनीपत में तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने एक मोटरसाइकिल सवार को कुचल दिया है. जिसमें उसकी मौत हो गई है. मृतक का नाम सुरेश था. वह राजेंदर नगर का रहने वाला था. यह घटना शहर के गीता भवन के चौक की पास की है.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
इस हादसे के बाद चौराहे में भगदड़ मच गई और लोगों ने ट्रक चालक को भी पकड़ने की कोशिश की. इस पूरे एक्सीडेंट का वीडियो सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया है. 
 
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. जिसे भीड़ के गुस्से का सामना करना पड़ा. हालांकि किसी तरह समझा-बुझाकर लोगों को शांत करा दिया गया है.
 
फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर लिया है. पुलिस ने लोगों से वादा किया है कि ट्रक को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा. बता दें कि पिछले कुछ दिन से हरियाणा में सड़क हादसों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई.
 
इसकी बड़ी वजह चौराहों पर यातायात के नियमों का खुलेआम तोड़ा जाना है. कई जगहों पर ट्रैफिक लाइट का भी इंतजाम नहीं है. इतना ही नहीं ट्रक चालकों के अंदर पुलिस का डर भी खत्म हो गया है.
 
 

Tags

Advertisement