Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • श्रीनगर के हंदवाड़ा में सेना के काफिले पर आतंकी हमला, तीन जवान घायल

श्रीनगर के हंदवाड़ा में सेना के काफिले पर आतंकी हमला, तीन जवान घायल

जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में कुपवाड़ा-बारामुला रोड पर आतंकवादियों ने सेना के एक काफिले पर हमला कर किया है. इस आतंकी हमले में सेना के तीन जवान जख्मी हो गए हैं. घायलों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है.

Advertisement
  • September 7, 2016 4:04 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में कुपवाड़ा-बारामुला रोड पर आतंकवादियों ने सेना के एक काफिले पर हमला कर किया है. इस आतंकी हमले में सेना के तीन जवान जख्मी हो गए हैं. घायलों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है.

जख्मी जवानों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका ईलाज चल रहा है. भारतीय जवाने ने हमले के आस-पास के इलाके को पूरी तरह से घेर लिया है. सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है. 

 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
वहीं पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास पाकिस्तानी सेना की ओर से 6 सितंबर को हुई अकारण फायरिंग बंद हो गई है. बता दें कि पाकिस्तानी सेना ने बीते मंगलवार को पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास भारतीय ठिकानों पर अकारण अंधाधुंध गोलीबारी की थी.
 
बता दें कि कश्मीर में आठ जुलाई को हिजबुल आतंकी बुरहान वानी के मारे जाने के बाद से तनाव बना हुआ है. इसी के बीच यह हमला हुआ है. राज्य में सड़कों पर हंगामा अब भी जारी है और इसी के बीच आतंकवादी हिंसा ने भी जोर दिखाना शुरू कर दिया है. सुरक्षा बलों ने आतंकवादी घटनाओं में वृद्धि के लिए राज्य में फैली अशांति को जिम्मेदार ठहराया है.
 

Tags

Advertisement